जमशेदपुर। भारतीय रेड क्रॉस सोसाईटी, पूर्वी सिंहभूम द्वारा प्रत्येक माह आयोजित होने वाले रक्तदान शिविर की कड़ी में 8 जून को यहां आज हुए रक्तदान शिविर में 74 रक्तदाताओं ने रक्तदान कर पीड़ित मानवता की सेवा के संकल्प को दुहराया। शिविर के अवसर पर रेड क्रॉस सोसाईटी के मानद सचिव विजय कुमार सिंह, समाजसेवी चन्द्रमोहन सिंह, शेखर मरोली, रेड क्रॉस के वाईस पेट्रन डीके घोष मुख्य रूप से उपस्थित थें। रक्तदान शिविर को सफल बनाने में जमशेदपुर ब्लड बैंक की टीम ने रेड क्रॉस सोसाईटी के साथ सहयोग किया। रेड क्रॉस सोसाईटी के मानद सचिव विजय कुमार सिंह ने रक्तदाताओं का आभार व्यक्त किया। श्री सिंह ने बताया कि रमजान के कारण कई रक्तदाता 8 मई एवं 8 को रक्तदान कर नहीं कर पाये हैं, उन सभी को 14 जून को रक्तदान शिविर में रक्तदान हेतु आमंत्रित किया गया है, वहीं नियमित रक्तदाता भी इस अवसर पर रक्तदान कर विश्व रक्तदाता दिवस के रक्तदान शिविर के सफल बनाकर इस दिवस को महत्ता प्रदान करेंगे। 14 जून विश्व रक्तदाता दिवस के अवसर पर रक्तदान शिविर के आयोजन के साथ ही रक्तदान से जुड़ी संस्थाओं के सम्मान का एवं रेड क्रॉस के नेत्र ज्योति यज्ञ से जुड़े सहभागियों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया है।
Comments are closed.