सरायकेला
सरायकेला थाना अंतर्गत सरायकेला कांड्रा मार्ग पर प्रातः लगभग 6:30 बजे बैगनबाड़ी के पास ट्रक और बाइक की आमने सामने हुई टक्कर में बाइक चालक मंटू महतो की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि पीछे बैठे कृष्णा कालिंदी गंभीर रूप से घायल हो गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार टककर ओवरटेक के चक्कर में हुई है। बताया जाता है कि मंटू महतो और कृष्णा कालिंदी दोनों एक ही बाइक से दुगनी आ रहे थे। जैसे ही वे बैगनवाड़ी के पास पहुंचे सरायकेला की ओर से आ रहे ट्रक से उनकी बाइक टकरा गई और दोनों गिर पड़े। इस दुर्घटना में मंटू महतो की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है। मंटू के शव को पोस्टमार्टम के लिये सदर अस्पताल ले जाया गया जबकि घायल कृष्ना कालिंदी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
Next Post
Comments are closed.