लोहरदगा :
विश्व पर्यावरण दिवस पर हिंडालको खान प्रभाग लोहरदगा में पर्यावरण के प्रति शपथ एवं वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के प्रारंभ में पर्यावरण अभियंता अभय मित्तल के नेतृत्व में पर्यावरण के प्रति उपस्थित पदाधिकारियों व कर्मियों के बीच शपथ कराया गया। सभी ने एकमत होकर पर्यावरण के प्रति सजगता व जागरूकता फैलाने की शपथ ली। इस मौके पर पर्यावरण दिवस के बारे में महाप्रबंधक (भूगर्भ) वासुदेव गंगोपाध्याय ने विस्तारपूर्वक महत्वपूर्ण तथ्यों को रखा। उन्होंने बताया कि हम सभी को पर्यावरण के प्रति सजग व जागरूक होने की जरूरत है। वरीय महाप्रबंधक (खान) मनोज नायक ने कहा कि प्रदूषण से बचने के लिए ऑर्गेनिक खाद्य पदार्थों को अपनाने की जरूरत है। महाप्रबंधक (खान) दिलीप परीदा ने अपने संबोधन में कहा कि हम सभी को आसपास कहीं भी जाना है तो प्रयास करें पैदल या साइकिल के माध्यम से जाएं, ताकि प्रदूषण नियंत्रण में सभी का सहयोग हो। उन्होंने बताया कि सभी प्रयास करेंगे तो प्रदूषण में कमी लाया जा सकता है। कार्यक्रम को महाप्रबंधक वीके वर्मा ने भी संबोधित किया। धन्यवाद ज्ञापन अभय मित्तल ने पर्यावरण के प्रति सभी को जागरूक होने तथा पहल करने की अपील करते हुए किया।
पर्यावरणीय शपथ कार्यक्रम के उपरांत वरीय अधिकारियों की अगुवाई में फलदार वृक्षों का वृक्षारोपण किया गया। इसके अलावे
कार्यक्रम में मुकेश पांडेय, अमिताभ चक्रवर्ती, विकास शर्मा, प्रकाश कुमार, डॉ ओपी दुबे, अभय सिंह, समेत काफी संख्या में हिंडाल्को कर्मी मौजूद रहे। साथ ही साथ विभिन्न खनन क्षेत्रों में भी विश्व पर्यावरण दिवस पर अधिकारियों व कर्मियों द्वारा वृक्षारोपण का कार्यक्रम किया गया।
Comments are closed.