सुदेश कुमार ,सरायकेला-खरसांवा -15 अक्टूबर
सरायकेला-खरसांवा जिला के चांडिल अनुमंडल के नीमडीह थाना क्षेत्र के ग्रामीणो ने हार्डकोर नक्सली सागर सिंह दस्ता के नाम पर क्षेत्र से लेवी बसुलने के आरोप में दो व्य़क्तियो को पकङा ।जमकर पीटने के बाद दोनो व्यक्तियो को पुलिस के हवाले ग्रामीणो ने कर दिया।
बताया जाता है कि दलमा आंचलिक सुरक्षा समिति द्वारा दो दिन पुर्व नीमडीह थाना के ग्रामीण लावा गाँव के निवासी सलील महतो व हांकासारा गांव के सिदाम महतो के नाम पर क्षेत्र में लेबी वसुलने के मामले में लिखित शिकायत दर्ज कराया कराया था । जिससे कारवाई करते हुए नीमडीह पुलिस ने सलील महतो को उसके घर से गिरफ्तार किया। दुसरे आरोपी सिदाम महतो को दलमा आंचलिक सुरक्षा समिति के सदस्यो ने धर दबोचा। दलमा आंचलिक सुरक्षा समिति के कांचन सिंह ने बताया कि हार्डकोर नक्सली सागर दस्ता के नाम पर नीमडीह के नक्सल क्षेत्र में राशन डीलरो से लेवी वसुलता था। जिसमें भंगाट गांव के राशन डीलर मनसा राम सिंह से 50 हजार रुपये व चावल की मांग की थी। जिसमें डीलर मनसा राम सिंह ने 20 हजार देने की सहमति बनी थी। इससे पुर्व भी घुटियाडीह के डीलर इश्वर महतो एंव तिल्ला के डीलर सागर दास से 50 हजार जैसी मोटी रकम ले चुका है। इस मामले का समिति को गुप्त सुचना मिली और समिति ने नीमडीह थाना को सलील महतो के नाम पर लिखित आवेदन दिया था। उक्त संबध मे नीमडीह पुलिस कारवाई करते हुए सलील महतो को गिरफतार कर पुछताछ कर रही है। समिति ने दुसरे आरोपी को उसके घर घसीटते हुए थाना लाया। समिति ने मामले का खुलासा करते हुए बाताया की सागर सिंह दस्ता के नाम पर पॉच लोगो का एक गिरोह बनाकर लेवी वसुलने का काम कर रहे है।
नीमडीह थाना के एएसआई अनिल कुमार यादव ने कहा कि मोबाईल नंबर का कॉल डिटेल रिर्पोट आने के बाद आगे की कानुनी कारवाई की जायेगी। उन्होने कहा कि दोषी पाये जाने पर सख्त कानुनी कारवाई की जायेगी। इस अवसर पर समिति के जलन मार्डी, पदमलोचन सिंह, परमेष्वर सिंह, रामकृृष्न महतो, हीरालाल सिंह, कांचन सिंह, फटिक मंडल, गौतम सिंह, भास्कर सिंह, दिगबंर सिंह, जन वितरण प्रणाली के दुकानदार सागर दास, भगत हाजाम, कैलास महतो, भेला सिंह, ईष्वर महतो, घासीराम माझी, जीतेन माहली आदि सैकड़ो लोग उपस्थित थे।
Comments are closed.