। बुधवार की शाम को विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर सामाजिक संस्था जिज्ञासा ने मानगो गोलचक्कर के निकट स्थित गांधी घाट में 5 नीम के पौधे लगाए। मौके पर उपस्थित सदस्यों ने प्रकृति के प्रति आभार व्यक्त करते हुए नीम के पौधे को साक्षी मानकर यह शपथ लिया की हम सभी पर्यावरण संरक्षण के लिए जीवन भर खुद भी जागरूक रहेंगे और दूसरों को भी जागरूक करेंगे।
संस्था के अध्यक्ष रंजीत कुमार ने कहा कि आज से यह शुरुआत कर दी गई है, जैसा कि वर्षा ऋतु का आगमन होने को है। हम सभी इस वर्षा शहर के विभिन्न स्थानों पर 1000 नीम के पौधे लगाने के लिए दृढ़ संकल्पित हैं।
समाजसेवी राकेश साहू ने कहा कि विकास के दौर में प्राकृतिक संसाधनों के दोहन एवं इससे निकट भविष्य में उत्पन्न होने वाली मानवजनित आपदाओं से सचेत होने का दिन है। यह समझने का दिन है कि हम जन्म से ताउम्र इस प्रकृति के ऋणी रहते हैं। और यदि हम चाहते हैं कि जिस तरह से इस प्रकृति ने ऋण के रूप में जीवन के लिए जो अनुकूल परिस्थितियां हमें प्रदान किया है, यह हमारी भावी पीढ़ी को भी मिले तो हमें इस प्रकृति का ऋण चुकाते रहना होगा।
विधाता के इस वरदान को संजोए रखना होगा।
आज विश्व पर्यावरण दिवस का यह दिन प्रकृति के प्रति आभार प्रकट करने का दिन है।
इस कार्यक्रम में संस्था के महासचिव अंजलि सिंह, पप्पू कुमार, संजय साहू, भोला साव, सागर तिवारी, गणेश कुमार, रोशनी कुमारी, मोना रजक, कृष्णा कुमारी, सूरज साह, राहुल कुमार, कृष्णा मोहन, सूरज सिंह राजपूत, आदित्य श्रीवास्तव, गुड़िया नंदन आदि शामिल थे।
Comments are closed.