जमशेदपुर – समय कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड ने ग्राहको के लिए दिए कई ऑफऱ

104

जमशेदपुर।

भवन निर्माण के क्षेत्र में समय कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड विगत कई वर्षो से कई परियोजनाओं को पूरा कर ग्राहकों के बीच अपना पहचान बना चूका है । इस संदर्भ में यह बताना कतई अनुचित नहीं होगा की प्रत्येक ग्राहक जो की घर खरीदना चाहते हैं वे हमारी परियोजनाओं को ज़रूर महत्व दते है तथा अपनी दिमाग में उठ रहे सवालों से हमें अवगत कराते हैं ।

आज के समय में ग्राहक को सबसे ज्यादा समय निर्णय लेने में इसलिए लगता है की पिछले दो वर्षो में एक देश एक कर की नीति हमें ज़रूर परेशान करती है परन्तु यह व्यवसाय का एक महत्वपूर्ण पहलु है । जबसे GST हमारे देश में लागु हुआ तब से कई बार समय समय पर इसमें ग्राहक एवं व्यवसाय को देखते हुए बदलाव हुआ जिसकी जानकारी सभी को है । भवन निर्माण क्षेत्र में 12% कर का निर्धारण हुआ एवं विभिन्न प्रतिशत में निर्माण सामग्री पर कर निर्धारण हुआ जिससे की ग्राहकों को यह बताना भी मुश्किल हो गया की आने वाले समय में भी यह बदलाव नहीं होगा । अभी के समय में जो 1अप्रैल 2019 से GST के दर में बदलाव आया यह ग्राहकों के लिए एक सुनहरा अवसर प्रदान करने वाला है जिसका दर 5% हो गया । यह होने के बाद हमारी मूल्य निर्धारण विभाग ने जो बताया यह सचमुच चौकाने वाली है की हमारा निर्माण लागत भी कम हो गया तथा हमें यह निर्णय लेने के लिए मज़बूर कर दिया की बचे हुए लागत क्यों ना ग्राहकों को सीधे तौर पर फायदा पहुंचाया जाये । इसी कारण से ग्राहकों को आपके माध्यम से जानकारी मिल सके इसके लिए ही प्रेसवार्ता करने का निर्णय लिया जिससे की प्रत्येक बुकिंग पर उच्चतम 5.00 लाख रुपये तक का छूट ग्राहकों को दिया जायेगा ।

हमारी प्रत्येक परियोजना पर यह लागु होगा ।

हमारी परियोजना शहर के विभिन्न स्थानों पर अवस्थित है  ।

1) सहारा रिवर व्यू मानगो, जमशेदपुर ।

2) सहारा सुंदरबन फेज-I मानगो, जमशेदपुर ।

3) डिग्निटी मानगो, जमशेदपुर ।

उपरोक्त परियोजनाओं में आज के समय में जो भी ज़रूरत का एमेनिटीज है एवं फैसिलिटी है सभी कुछ  उपलब्ध है ।

भविस्य में कई परियोजनाओं का सुभारम्भ यथा शीघ्र किया जायेगा जिसका सुचना आपके माध्यम से समय समय पर दिया जायेगा I

प्रेस वार्ता में प्रबंध निदेशक श्री राम प्रकाश पांडेयनिदेशक श्री राजीव कुमारनिदेशक श्री अनूप रंजननिदेशक श्री राजेश कुमार सिंह ने सम्बोधित किया I

 

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More