गम्हरिया
—–
सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, गम्हरिया के पीछे गेट के समीप कंपनी से लाए जा रहे ट्रान्सफरमर तेल को चोरी की नीयत से एक गैलन में निकाल रहे लोगों को स्वास्थ्य केन्द्र प्रभारी बलराम मुर्मु ने रंगेहाथ दबोच लिया। उनके द्वारा पूछताछ किए जाने के क्रम उक्त कार्य में शामिल तीन व्यक्ति एक मोटरसाईकिल पर सवार होकर फरार हो गया। किन्तु वहाँ जुटे लोगों ने वाहन चालक राहूल रजक को दबोच लिया। पूछताछ के क्रम में उसने बताया ि कवह कान्ड्रा थ्स्थत आधूनिक कंपनी से तेल को फिल्टर कर गम्हरिया आशियाना ट्रेड सेन्टर के समीप स्थित स्टार इलेक्ट्रिकल्स में ले जा रहा था। उसी कंपनी के कर्मचारी कैलाश महतो, अमृत महतो तथा शिव शंकर रजक के कहने पर वह तेल निकाल रहा था। उसने बताया कि विगत कई माह से उनके द्वारा तेल की चोरी की जा रही थी। बाद में लोगों ने डाँट लगाकर व चेतावनी देकर चालक को छोड़ दिया।
।
Comments are closed.