सरायकेला
सरायकेला सदर अस्पताल से फरार नक्सली शंभू माझी 24 घंटे के भीतर जिले के शिमलाबेड़ा से गिरफ्तार कर लिया गया है। बताया जाता है कि पुलिस ने उसको उसके रिश्तेदार के घर से गिरफ्तार किया। इस संबंध में बताया गया कि शंभू मांझी बीते बुधवार को पुलिस को चकमा देकर अस्पताल से निकला और वहां से बस के सहारे ही शिमलाबेड़ा चला गया। इस दौरान उसने काफी दूर तक पैदल चलकर खुद को पुलिस की पकड़ से बचाया और अपने रिश्तेदार के घर पर जाकर शरण ली। बताया जाता है कि उसके रिश्तेदारों ने भी उसका विरोध किया, लेकिन अनुनय विनय करने के बाद रिश्तेदारों ने कुछ देर के लिए रखा, लेकिन तब तक पुलिस को लोगों ने सूचित भी कर दिया। जिसके बाद पुलिस ने उसको उसके रिश्तेदार के घर से गिरफ्तार कर लिया। गौरतलब है कि बुधवार की सुबह सरायकेला सदर अस्पताल से पुलिस को चकमा देकर इलाज करा रहा नक्सली शंभू मांझी फरार हो गया था। इस मामले में सरायकेला-खरसावां जिले के एसपी चंदन कुमार सिन्हा ने कार्रवाई करते हुए सुरक्षा में तैनात एएसआइ समेत पांच पुलिसकर्मियों को तत्काल निलंबित कर दिया है।
Comments are closed.