हिसार हरियाणा में आज से आयोजित 9वी हॉकी इंडिया सबजुनियर रास्ट्रीय महिला हॉकी चैम्पियनशिप 2019 में महिला झारखण्ड हॉकी टीम ने आज अपने दूसरे मैच में हॉकी कुर्ग को 25-0 गोल के बड़े अंतर से पराजित कर दूसरी जीत दर्ज की।झारखण्ड टीम की ओर रजनी केरकेट्टा एवम दीपिका सोरेंग ने 06-06गोल,प्रमोदिनी लकड़ा 04 गोल, किरण बड़ा , एलिन डुंगडुंग ,और निक्की कूलू ने 2-2गोल तथा रोपनी कुमारी,निराली कुजूर तथा एडलिन बागे ने की 1-1गोल।
टीम-सोनामति कुमारी,दीपिका सोरेंग,दिपत्ति कुल्लू,महिमा टेटे,रजनी केरकेट्टा,रोपनी कुमारी,काजल बड़ा,प्रमोदिनी लकड़ा,प्रीति कुल्लू,नीरू कुल्लू,अंकिता डुंगडुग,किरण बड़ा,एली तिर्की,एडलिन बागे,निक्की कुल्लू,एलिन डुंगडुंग,निराली कुजूर,रश्मि होरो है, वन्ही कोच-अनिता होरो और मैनेजर सुभिला मिंज है।
टीम के सभी सदस्यों को हॉकी झारखण्ड के अध्यक्ष श्री भोलानाथ सिंह,महासचिव विजय शंकर सिंह,सीईओ रजनीस कुमार सहित समस्त पदाधिकारियो ने बधाई दी है।कल झारखण्ड का तीसरा मैच स्पोटर्स ऑथिरिटी ऑफ इंडिया(साई)टीम के साथ है।
Comments are closed.