दरभंगा।
ललित नारायण मिथिला यूनिवर्सिटी में प्रदर्शन कर रहे अलग अलग छात्र संगठन NSUI और ABVP आपस में की भीड़ गए एक दूसरे पर छात्र लाठी डंडे से वार कर विश्विद्यालय कैम्पस को रनछेत्र में तब्दील हो गया हालात बिगड़ता देख मौके पर पुलिस भी पहुची और प्रदर्शन कर रहे छात्र पर जमकर लाठी भांजी, पुलिस प्रदर्शनकारी छात्रों को खदेड़ खदेड़ कर पीटना सुरु किया तब अंत में छात्र कैम्पस से बाहर भागे निकले ।पुलिस के लाठी से कई छात्र गंभीर रूप से घायल भी हो गए है ।
ललित नारायण मिथिला यूनिवर्सिटी के चुनाव में छात्र संघ के अध्यक्ष बनी Avbp की मधुमाला के खिलाफ इन दिनों छात्र लगातार प्रदर्शन कर रहे है प्रदर्शनकारी छात्रों का कहना है कि अध्यक्ष मधुमाला गलत तरीके से PG गणित विभाग में नामांकन कर छात्र संघ का चुनाव लड़ी और अध्यक्ष भी चुनी गई यह पूरा मामला सूचना के अधिकार के तहत पूछे गए सवालों के जबाब में आया जिसके बाद से लगातार दूसरे सभी छात्र संघ इसके खिलाफ बिगुल फुंक दिया और अध्यक्ष पद से उसे बर्खास्त करने की मांग को लेकर लगातार प्रदर्शन पर उतारू भी है ।
इधर दरभंगा के ललित नारायण मिथिला यूनिवर्सिटी के प्रोक्टर ने भी माना कि इन दिनों पढ़ाई के बदले राजनितिक अखाड़े का केंद्र बन गया है छात्र संघ के चुनाव में फर्जीबाड़े को लेकर अलग अलग छात्र संगठन आये दिन प्रदर्शन कर वहा हो हल्ला के साथ विश्विद्यालय के सभी विभाग में तालाबंदी कर काम काज पूरी तरह ठप कर देते है ।
एक दिन पहले ही एक छात्र संगठन ने इसी मुद्दे को लेकर विश्विद्यालय के प्रोक्टर के मुह पर भी स्याही फ़ेंक भाग निकला था हलाकि इस मामले में उन सभी छात्रों के खिलाफ थाने में लिखित शिकायत भी की गयी है ।
Comments are closed.