दुमका -झारखण्ड में राजमहल , दुमका और ग़ोड्डा लोकसभा सीट में 3 बजे तक लगभग 64.81%मतदान

110

दुमका।

लोकसभा चुनाव के सातवें एवं अंतिम चरण में आज झारखंड के 3 लोकसभा सीटों पर हो रहे मतदान में *3 बजे तक लगभग 64.81%मतदान हो चुका है। जिसमें राजमहल में 64.68% दुमका में 66.79%तथा गोड्डा में 63.30% मतदान हो चुका है*

*प्राप्त आँकड़ों के अनुसार 8 राज्यों में हो रहे लोकसभा सीट पर हो रहे मतदान में 3 बजे तक झारखंड 64.81% के साथ पहले स्थान पर है*

मतदान का प्रतिशत लोकसभा चुनाव 2014 की तुलना में अधिक रहने की संभावना है। कड़ी धूप में भी बड़ी संख्या में लोग मतदान केंद्र पर लम्बे कतार में नजर आ

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More