WB में चुनावी हिंसा जारी, भाटपारा सीट पर मतदान से पहले हुई गोलीबारी और आगजनी

117

कोलकोत्ता।

लोकसभा चुनाव के लगभग हर चरण में हिंसा को लेकर खबरों में रहे पश्चिम बंगाल से एक बार फिर हिंसा की खबरें सामने आ रही हैं। इस बार भाटपारा सीट पर विधानसभा उपचुनाव से पहले हिंसा हुई है।

यहां गोलीबारी, बमबारी के बाद एक कार में आग लगा दी गई। जहां एक तरफ टीएमसी ने हिंसा के लिए बैरकपुर से बीजेपी के लोकसभा प्रत्याशी अर्जुन सिंह और बीजेपी को ज़िम्मेदार ठहराया है, वहीं दूसरी तरफ बीजेपी के महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने हिंसा भड़काने पर टीएमसी और बंगाल की पुलिस को ज़िम्मेदार बताया।

आपको बता दें कि अर्जुन सिंह भाटपारा से सीट से विधायक थे, लेकिन इस बार वो बैरकपुर से बीजेपी के लोकसभा उम्मीदवार हैं। इसके चलते ये सीट खाली हुई है, जिसपर आज उपचुनाव हो रहे हैं। कैलाश विजयवर्गीय ने कहा, गाड़िया आईं, जिसमें पुलिस का स्टिकर लगा हुआ था। वहां गुंडे आए।

उन्होंने वहां गोलियां चलाईं, बम फेंके, लोगों को आतंकित किया। हमारे बूथ एजेंट गणेश सिह पर हमला किया। जब लोगों ने देखा कि पुलिस की गाड़ी से आतंकित कर रहे हैं, तो जनता ने हमला किया, वहां पुलिस और गुंडे मिलकर लोगों को आतंकित कर रहे हैं।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More