कोडरमा। जिले के चंदवारा थाना अंतर्गत चंदवारा-सलहरा रोड स्थित ढाब पेट्रोल पंप के समीप कोडरमा थर्मल पावर प्लांट से फ्लाई ऐश लोड कर बिहार के औरंगाबाद स्थित किसी सीमेंट फैक्टरी में अनलोड करने जा रही एक बकलर वाहन और एक मोटरसाइकिल के बीच टक्कर में बाइक पर सवार एक किशोर व दो किशोरियों की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। तीनों एक मोटरसाइकिल पर सवार थे। बताया जा रहा है कि चंदवारा के कोटवारडीह निवासी पवन कुमार (13), पिता चंद्र देव पासवान प्रतिमा कुमारी (16), महेश पासवान रानी कुमारी (16), पिता छोटू पासवान मोटरसाइकिल पर सवार होकर जा रहे थे। एक ही परिवार के तीनों लोग अपने मामा के यहां आए थे और परिवार के एक बच्चे कम मुंडन कराकर कलुआ पहाड़ स्थित मंदिर से लौट रहे थे। इसी दौरान दिन के करीब 12:00 बजे पेट्रोल पंप के समीप एक मोड़ पर यह दुर्घटना घटी। बताया जा रहा है कि मोटरसाइकिल चालक मोटरसाइकिल लेकर पेट्रोल भराने पंप की ओर जा रहा था। इसी दौरान विपरीत दिशा से आ रही बकलर वाहन को अपनी चपेट में ले लिया। वहीं परिवार के कुछ लोग एक ऑटो सवार होकर आगे आगे जा रहे थे। घटना का पता चलने पर सभी लोग बदहवास घटनास्थल पर पहुंचे और अपने बच्चों का क्षत विक्षत शव देख होश हवास खो बैठे। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था। घटना के बाद ट्रक का चालक खलासी भागने में सफल रहा। घटना के बाद स्थानीय लोग काफी उग्र हो गए और ट्रक के सभी चक्का का हवा निकाल कर घटनास्थल के समीप सड़क जाम कर दिया। साथ ही वाहन में भी तोड़फोड़ की। घटना की सूचना के बाद मौके पर चंदवारा के सीओ वह पुलिस अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए है।
Comments are closed.