जमशेदपुर – मतगणना हेतु नियुक्त पर्यवेक्षक/मतगणना सहायक को मतगणना कार्य के सफल संपादन हेतु आज टाटा ऑडिटोरियम XLRI में प्रशिक्षण दिया गया

112
AD POST

जमशेदपुर।

लोकसभा निर्वाचतन 2019 के निमित्त मतगणना हेतु नियुक्त पर्यवेक्षक/मतगणना सहायक को मतगणना कार्य के सफल संपादन हेतु आज टाटा ऑडिटोरियम XLRI में प्रशिक्षण दिया गयाI आज के प्रशिक्षण कार्यक्रम में कुल 335 पर्यवेक्षक/मतगणना सहायक उपस्थित हुए वहीं 21 अनुपस्थित रहेI प्रशिक्षण कार्यक्रम में उपस्थित मतगणना पर्यवेक्षक/मतगणना सहायक को मतगणना कार्य हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए तथा तकनीकि चीजों से अवगत कराया गया-
23 मई को मतगणना की जाएगी, मतगणना स्थल जमशेदपुर स्थित को-ऑपरेटिव कॉलेज होगा, उपस्थित सभी मतगणना पर्यवेक्षक/मतगणना सहायक को बताया गया कि-
1. प्रत्येक counting table पर एक counting supervisor एवं एक counting assistant नियुक्त होंगे, साथ ही एक counting micro observer भी नियुक्त किये जायेंगे।
2. पूर्व से ही counting table पर मतदान केन्द्रवार उपयोग में लाई गई cu की संख्या की सूची, form 17c part-II, flow chart, कार्बन, चाकू, पेन, कैलकुलेटर, पेपर वेट, अतिरिक्त पेपर सीट आदि उपलब्ध करा दी जायेगी।
3. बज्र गृह से counting table पर केवल control unit, account of votes(form 17c part-I) उपलब्ध कराये जायेंगे।
4. counting table पर EVM के control unit का distribution मतदान केन्द्र के क्रमवार किया जायेगा।
5. carrying case पर लगाये गए seal तथा address tag को check कर लें।
6. flow chart एवं carrying case पर लगे हुए address tag से मिलान कर यह अवश्य चेक कर लें कि cu उसी मतदान केन्द्र का हैं, जिसका counting आपको करना है।
7. मतगणना हेतु 6 कमरे निर्धारित हैं, सीयू का RESULT बटन दबाकर मतगणना का परिणाम प्रपत्र 17C part-II में अंकित कर अपने हस्ताक्षर के उपरांत एआरओ को समर्पित करेंगे
8. प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र की मतगणना समाप्ति के उपरांत 5 मतदान केंद्रो के वीवीपैट के पेपर स्लीप की भी गणना की जाएगी
9. प्रत्येक विस के 5 मतदान केन्द्रों का निर्धारण आरओ के द्वारा लॉटरी से किया जाएगा
10. राजनीतिक दलों के पोलिंग एजेंट भी उपस्थित रहेंगे, उनकी उपस्थिति में मतगणना कार्य किया जाएगा

AD POST

साथ ही निदेशित किया गया कि-
1. मतगणना की तिथि को निर्धारित समय पर को-ऑपरेटिव कॉलेज पहुंचना सुनिशचित करेंगे
2. नियुक्ति पत्र तथा फोटो पहचान पत्र अवश्य साथ लेकर चलेंगेI
3. मोबाइल फोन लेकर को-ऑपरेटिव कॉलेज में प्रवेश प्रतिबंधित होगाI
4. कॉलेज परिसर में धूम्रपान, गुटखा, पान, शराब आदि का सेवन प्रतिबंधित होगा तथा किसी भी प्रकार का ज्वलनशील पदार्थ लेकर आना भी वर्जित होगाI
5. मतगणना कक्ष में पानी का बोतल, पेय पदार्थ, खाद्य सामग्री पैकेट वर्जित होगाI
6. मतगणना प्रारंभ होने के बाद मतगणना समाप्ति के पश्चात ही अपना निर्धारित टेबुल छोड़ेंगेI

आज के प्रशिक्षण कार्यक्रम में जिला पंचायत राज पदाधिकारी- डॉ. रजनीकांत मिश्रा तथा अन्य पदाधिकारी उपस्थित थेI

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More