जमशेदपुर।पूर्वी सिहभूम जिले के बहारागोड़ा प्रखंड की बड़शोल थाना क्षेत्र में पिकअप वैन और बाईक में टक्कर होने से बाईक सवार यूवक की मौत हो गई ।बाईक सवार यूवक की पहचान मानगो के विजय कुमार के रुप में की गई है। वह कंपनी के काम से बहारागोड़ा गया था । उसी वक्त सामने से आरही पिकअप वैन से उसकी बाईक की टक्कर हो गई। जिससे उसकी मौत घटना स्थल पर ही हो गई। घटना चाकुलिया – माटीहाना सड़क पर मानुषमुरिया गांव के पास घटी है। वही घटना की सूचना पर स्थानिय पुलिस तुरंत घटनास्थल पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वही पिकअप वैन चालक भागने में सफल रहा।
Comments are closed.