जमशेदपुर।
शहर में दो अलग अलग सड़क दुर्घटना में दो लोगो की मौत हो गई है। वही एक लोग गंभीर रुप से घायल हो गया। घायलो को इलाज को इलाज के लिए जमशेदपुर के एम जी एम अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मैरिन ड्राईव में हुई डिवाईडर में सो रहे लोगो को कूचला
बिष्टुपुर थाना क्षेत्र स्थित मैरिन ड्राईव स्थिट डिवाईडर पर सो रहे दोलोगो को अज्ञात वाहन कुचल दिया। जिसमें एक की मौत हो गई। मृतक की पहचान बेल्डीह बस्ती निवासी आकाश (15) के रुप में की गई है।वही घाय़ल की पहचान रिकू(20) के रुप में की गई है। वही घटना के अंजाम देने के बाद टेलर चालक टेलर को भागने में सफल रहा है। बताया जाता है कि लाईन कटे रहने के कारण बेल्डीह बस्ती के रहने वाले दोनो लड़के मैरिन ड्राईव के डिवाईडर पर आराम फऱमा रहे थे। उसी बीच तेज गति से ट्रक के द्रारा दोनो को कुचलते फऱार हो गए। वही दोनो को कुचलने के बाद वहां अफरा –तफरा का माहौल हो गया। दोनो को स्थानिय लोगो ने उठाकर एम जी एम अस्पताल ले गया । जहां आकास मृत घोषित कर दिया गया है।वही पूलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एम जी एम अस्पताल भेज दिया है।
नीलडीह में भी सड़क दुर्घटना मे एक की मौत
वही टेल्को थाना क्षेत्र अन्तर्गत नीलडीह गोलचक्कर के पास ट्रक के चपेट में आने से बाईक सवार की मौत हो गई । मृत बाईक सवार की पहचान नही हो पाई है।वही पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एम जी एम अस्पताल भेज दिया है।
Comments are closed.