जमशेदपुर -पोटका विधान सभा अंतर्गत पलिडीह गांव में वीर शहीद गंगा नारायण सिंह के जयंती के उपलक्ष पर श्रद्धांजलि अर्पित किए सांस्कृतिक कार्यक्रम में शामिल हुए गांव के लोगों ने पारंपरिक तरीके से गाजा बाजा के नाच गान के साथ स्वागत किया सांस्कृतिक समिति के सदस्यों का नाम हिमांशु सरदार मतरा सरदार दशरथ सरदार अमन सिंह सरदार सुकलाल सरदारसाथ में मुख्य रूप से उपस्थित थे झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय सदस्य महाबीर मुर्मू शैलेंद्र सरदार संजीव सरदार गणेश सरदार सुधीर सोरेन उज्जवल मंडल पोलटू मंडल विश्वजीत सरदार शंकर मुंडा समीर दास बिल्टू हंसदा आदि उपस्थित थे
Comments are closed.