जमशेदपुर ।हर महीने की तरह इस महीने भी 27 अप्रैल शनिवार 2019 को 22 वा रक्तदान शिविर जमशेदपुर ब्लड बैंक धातकीडीह मे आनंद मार्ग यूनिवर्सल रिलीफ टीम ग्लोबल जमशेदपुर की ओर से सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तकआयोजित किया गया है जो भी रक्तदाता इस शिविर में रक्त दान करते हैं उन्हें पौधा देकर सम्मानित किया जाता है कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए माइक एवं पंपलेट के माध्यम से सोनारी एवं कदमा क्षेत्र में रक्तदान करने के लिए लोगों को प्रोत्साहित किया जा रहा है ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग 27 अप्रैल को रक्तदान कर सके इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए लाल बिहारी आनंद शिव कुमार सिंह देवव्रत नीलकंठ रमेश जी भुक्ति प्रधान योगेश जी मुरली दास तथा अन्य लोगों का भी सहयोग मिल रहा है
Comments are closed.