जमशेदपुर ।
पंचायती दिवस के उपलक्ष्य में बागबेड़ा कॉलोनी पंचायत के उप मुखिया सुनील गुप्ता ने कहा कि जिला परिषद सहित पंचायत समिति सदस्यों का विगत 4 साल बीत जाने के बावजूद भी अब तक सरकार के तरफ से एक बार भी विकास हेतु फंड आवंटन नहीं किया गया है, वहीं दूसरी तरफ उप मुखिया सहित वार्ड सदस्यों को फाइनेंस से संबंधित सहित कुछ भी अधिकार नहीं दिया गया है। जिससे पंचायत प्रतिनिधियों में आक्रोश व्याप्त है। इसके अलावे पंचायत प्रतिनिधियों का वार्ड सदस्य का मात्र ₹200 उप मुखिया का ₹500 पंचायत समिति सदस्य का साडे ₹750 मुखिया का ₹1000 का मानदेय मजाक के रूप में बन गया है।
इस संबंध में पंचायत प्रतिनिधियों ने झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास से मिलकर अपनी समस्याओं को रख भी चुके हैं मगर आज तक समस्याओं का समाधान करने में असफल रहे हैं। इसके पूर्व पंचायत प्रतिनिधियों ने समस्या का समाधान हेतु कई बार आंदोलन कर संबंधित पदाधिकारियों का ध्यान भी आकृष्ट करा चुके हैं, मगर मात्र आश्वासन के सिवाय कुछ भी हासिल नहीं हुआ है।
श्री गुप्ता ने कहा कि पंचायत प्रतिनिधियों को जो अधिकार दिलाएगा पंचायत प्रतिनिधि भी वैसे ही दल का समर्थन करेगी।
Comments are closed.