जमशेदपुर -एन०डी०आर०एफ० की टीम द्वारा टाटा पावर जोजोबेरा, जमशेदपुर में आपदा प्रबंधन पर मॉक ड्रिल (छद्म अभ्यास) से पहले टेबलटॉप अभ्यास का आयोजन
*जमशेदपुर ।
9वीं बटालियन एन०डी०आर०एफ०, बिहटा (पटना) की टीम द्वारा टाटा पावर लिमिटेड, जोजोबेरा (जमशेदपुर) में 24 अप्रैल 2019 को भूकम्प सुरक्षा तथा रासायनिक आपदा पर आयोजित किये जा रहे संयुक्त मॉक ड्रिल के पहले आज टेबल टॉप अभ्यास किया गया। इसकी अध्यक्षता श्री रवि कान्त, कार्यवाहक कमान्डेंट ने किया।
टेबलटॉप अभ्यास के दौरान मॉक ड्रिल से संबंधित परिदृश्यों की विस्तृत चर्चा टाटा पावर जोजोबेरा के अधिकारियों तथा अन्य एजेसियों के अधिकारियों के साथ की गई। साथ ही, मॉक ड्रिल में भाग लेने वाली एजेंसियों की आपदा के दौरान भूमिका व उपलब्ध संसाधनों पर भी चर्चा की गई।
22 व 23 अप्रैल को टाटा पावर के कर्मचारियों को आपदा रेस्पांस पर प्रशिक्षण भी 9 बटालियन एन०डी०आर०एफ० की टीम द्वारा दिया गया। 24 अप्रैल को आयोजित किये जा रहे मॉक अभ्यास का मुख्य उद्देश्य विभिन्न एजेंसियों के बीच ऑपरेशनल समन्वय तथा कार्यक्षमता को और बढ़ाना है ताकि वास्तविक आपदा में नुकसान न हो।
Comments are closed.