जमशेदपुर -समय के पाबंद और संगठन के प्रति समर्पित थे हवलदार राम लखन ठाकुर

497

जमशेदपुर ।

हवलदार राम लखन ठाकुर जी आने कर्म और जीवन के हर स्वरूप में योद्धा थे। 1971 के वीरयोद्धा ने इस उम्र में भी संगठन के प्रति समर्पण एवं निष्ठा तथा अनुशाशन का पाठ पढ़ाकर हमसे जुदा हो गए। यह बात आज पूर्व सैनिक सेवा परिषद जमशेदपुर के वरिष्ठ तथा सक्रिय सदस्य हवलदार अवधेश कुमार ने आयोजित श्रधांजलि सभा में कही। संकल्प दिवस सह श्रद्धांजलि समारोह का आयोजन गोलमुरी स्थित हनुमान मंदिर के परिसर में किया गया। ज्ञात हो कि गत 11 अप्रैल को मानगो से स्कूटी से अपने घर बिरसानगर की ओर लौट रहे थे,तभी अचानक एक पिकप वैन ने मैंगो पूल के इस पार पेट्रोल।पंप के।निकट जोरदार टक्कर मारी। राहगीरों ने तुरंत उन्हें टाटा मुख्य अस्पताल में भर्ती कराया जहां उनजोने उसी दिन रात्रि 1030 बजे अंतिम।सांस ली।13 अवरिल को उनकी अंतिम यात्रा में पूर्व सैनिक सेवा पतिषद के सैकड़ों कार्यकर्ता उनके परिजन तथा अन्य सामाजिक संगठनों के लोग उपस्थित रहे। श्रद्धांजली समारोह में संगठन के अध्यक्ष तापस मजूमदार और पूर्व महामंत्री सिद्धनाथ म सिंह ने भी अपने विचार रखे और कहा कि यह संकल्प का दिन है और हम सबको उनके जाने से जो क्षति हुई है उसे संगठन को मजबूत करके नमन करना ही सच्ची श्रद्धांजलि होगी।इसके वाद उनके पुत्र विनय कु ठाकुर ने भी अपना विचार व्यक्त किया। संगठन ने उन्हें विश्वास दिलाया कि वे सदैव परिवार के साथ खड़े रहेंगे।कार्यक्रम का आरंभ शांति मंत्र से हुआ और उंसके बाद स्वर्गीय राम लखन ठाकुर जी के चित्र पर संगठन के अध्यक्ष उनके।पुत्र ने संयुक्त रूप से दीप प्राज्जवलित कर किया। ततपश्चात उनके परिवार के सभी सदस्यों और फिर संगठन के सदस्यों ने पुष्पार्चना से नमन किया। सभीइस अवसर पर 55 पूर्व सैनिक और 14 सैन्य मातृशक्ति की कार्यकर्ता भी उपस्थित थे। प्रमुख रूप से
सैन्य मातृशक्ति की अध्य्क्षा मंजुला के साथ शर्मिला गुप्ता पूनम सिन्हा पूनम यादव कंचन सिंह सविंदर कौर अनिता सिन्हा निखिल कुमार योगेश कुमार संतोष मिश्रा संजीव कुमार संजय कुमार उमेश कु शर्मा किशीरी प्रसाद विनेश प्रसाद विनय यादव एल बी सिंह कृष्णमोहन सिंह के एन सिंह देवेंद्र यादव रमेश राय अनुज सिंह भुनेश्वर पांडे सहित कई अन्य। बाद में भारत माता की जय पूर्व सैनिक सेवा परिषद जिंदाबाद और राम।लखन ठाकुर अमर रहें के नारे लगाए गए और कार्यक्रम की समाप्ति की गई। अंत में दो मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि दी गयी।

धन्यवाद ज्ञापन वरिष्ठ कार्यकर्ता सर्जन उमेश कुं शर्मा ने किया।

 

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More