जमशेदपुर । बिष्टुपुर के कमानी सेंटर स्थित श्रीलेदर्स के संस्थापक एवं स्वतंत्रता सेनानी सुरेश चंद्र की जयंती पर श्रीलेदर्स के परिवार के द्वारा श्रद्धा सुमन अर्पित की गई इस अवसर पर श्रीलेदर्स के तमाम कर्मचारी भी मौजूद थे इस दौरान स्वतंत्रता सेनानी स्वर्गीय सुरेश चंद देखकर बताए गए मार्ग पर चलने का प्रण लिया गया ज्ञात रहे की स्वतंत्रता सेनानी श्री सुरेश चंद एक इस दुर्गा में एवं निस्वार्थ सेवा का ही परिणाम है कि आज हजारों परिवार के हाथों में काम एवं लाखों-करोड़ों भारतवासियों को एक उचित मूल्य पर बेहतर उत्पाद उपलब्ध हो रहे हैं जो सुरेश चंदे का सपना था कि हर पैरों को उचित मूल्य पर एक बेहतर उत्पाद उपलब्ध हो सके वहीं इस अवसर पर समाज सेवी आशीष दे ने कहा कि महिलाओं का सम्मान ही सुरेश चंद डे की उचित श्रद्धांजलि है उन्होंने कहा कि और उन्हीं के कहे गए मार्ग में श्री लेर्दस चल रहा है।
Comments are closed.