जमशेदपुर शहर में आज हज़ारों श्रध्दालुओं ने नगर कीर्तन में भाग लिया । नगर कीर्तन आज सीतारामडेरा गुरुद्वारा से प्रारम्भ हो कर गोलमूरी , आर. डी। टाटा , कालिमाटी रोड होते हुए साकची गुरुद्वारा में सम्पन्न हुआ ।इस दौरान उपस्थित सभी कीर्तन एवं सब्द पड़ रहे थे । पूरा आयोजन भक्तिमय हो गया ।नगर कीर्तन में भाग लेते हुए अमरप्रीत सिंह काले ने कहा कि गुरु नानक देव जी ने सदैव ही मानव जाती के कल्याण की बात कही ।गुरु नानक देव जी ने हमेशा उच्च और नीच के भेद को समाप्त करने का उपदेश दिया ।
Comments are closed.