जमशेदपुर। पूर्वी सिंहभूम के चाकुलिया थाना क्षेत्र के चौठिया गांव के पास चोरी की गई ट्रक के पाठ को निकाल कर बेचने के फिराक में चार अपराधीयों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस को ट्रक चोरी और उसके पूर्जो को बेचने की गुप्त सूचना मिली थी जिसके आधार पर चाकुलिया थाना प्रभारी अजय कुमार, असनि अशोक कुमार पासवान के नेतृत्व में पुलिस बल ने उस जगह पर छापेमारी की और 407 के कई पाठ जैसे इंजन, गैस सिलेंडर, सोलडिंग मशीन आदि ।घाटशिला एसडीओ रणवीर सिंह ने बताया कि इस मामले के आरोपी अहमद, श्रीकातं दीगर, अजय सोरेन और चंद्र शेखर जाना को गिरफ्तार कर चुकी हैं और पुलिस इसकी पूरी छानबीन कर रही हैं जल्द ही हम इसके तह तक पहुंच जायेगें।
Comments are closed.