जमशेदपुर – एम. जी.एम. थाना ने धर्म भगवती कंटेनर्स प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में छापेमारी की एवं ढक्कनों को जब्त
जमशेदपुर।
रविवार के दिन क्रेस्टिया पोलीटेक प्राइवेट लिमिटेड कंपनी पटना बिहार के आवेदन पर एम. जी.म थाना जमशेदपुर उक्त कंपनी के पानी के टंकी का ढक्कन के नकल व अवेध तरीके से उत्पादन एवं विक्रय धर्म भगवती कंटेनर्स प्राइवेट लिमिटेड के द्वारा किया जा रहा था जिसकी शिकायत एम. जी.एम. थाना मानगो में की गयी, जिस शिकायत के आधार पर एम. जी.ऍम. थाना ने भिलाई पहाड़ी जमशेदपुर स्तिथ धर्म भगवती कंटेनर्स प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में छापेमारी की एवं ढक्कनों को जब्त कर जांच करने हेतु थाना ले आयी
Comments are closed.