नई दिल्ली
देश की सबसे बड़ी ऑटोमोबाइल्स निर्माता कंपनी मारुति ने 35 साल पुराने मारुति सुजुकी ओमनी (Omni) मॉडल का प्रॉडक्शन बंद कर दिया है। Omni भारत में काफी पॉप्युलर रही। 35 साल बाद भी ओमनी सेल्स के मामले में अच्छा प्रदर्शन कर रही थी। ओमनी अपने ग्राहकों को कस्टमाइजेशन का विकल्प भी देती थी। यानी ग्राहक अपनी सुविधानुसार बॉटी टाइप्स चुन सकते थे। पर अब एक रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी ने इसका प्रॉडक्शन बंद करने का फैसला कर लिया है
बाजार में थी मौजूद35 साल से
ओमनी मारुति सुजुकी की पहली कार मारुति 800 लॉन्च होने के एक साल बाद साल 1984 में भारत में लॉन्च हुई थी। अब 35 साल बाद कंपनी ने नए रोड सेफ्टी नॉर्म्स इंट्रोड्यूस होने के बाद इसे बंद करने फैसला किया है। ।
Maruti Suzuki Eeco हाल ही में लॉन्च हुई है
कंपनी ने हाल ही में मारुति सुजुकी एको MPV भारत में लॉन्च की है। इस MPV में रिवर्स पार्किंग, को-ड्राइवर सीट बेल्ट रिमाइंडर जैसे सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं। सरकार द्वारा ABS, एयरबैग्स और BSVI नॉर्म्स अनिवार्य किए जाने के बाद कई ऑटोमोबाइल कंपनियों ने अपनी पुरानी कारों का प्रॉडक्शन बंद कर दिया है। Maruti Suzuki ने नए सेफ्टी नॉर्म्स को देखते हुए Eeco वैन को जरूरी सेफ्टी फीचर्स से लैस करके बाजार में उतारा दिया है। अपडेटेड Maruti Eeco की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 3.55 लाख रुपये रखी गई है। कंपनी ने 2019 Maruti Eeco को अपनी ऑफिशल वेबसाइट पर भी अपडेट कर दिया है। इसके अलावा नई इको का स्टीयरिंग वील भी बदल दिया गया है।
Comments are closed.