जमशेदपुर। सोनारी के दोमुहानी बनने वाले पार्क का शिलान्यास जमशेदपुर के पश्चिम के विधायक सह मंत्री सरयू राय के द्वारा किया गया करीब 5 करोड़ 18 लाख बनने वाली है पार्क दिसंबर तक तैयार हो जाएगा।दोमुहानी में पार्क के शिलान्यास के अवसर मंत्री सरयू राय ने कहा कि इस स्थल पर पार्क के निर्माण के लिए 2007 से ही प्रयास कर रहे थे। टाटा स्टील ने पार्क को बनाने का आश्वासन दिया था परंतु नहीं बना। तब उन्होंने अपने प्रयास से नगर विकास एवं आवास विभाग के मद से उक्त पार्क के निर्माण की स्वीकृति दिलायी है। पार्क में अर्बन हाट, आॅपेन जिम, बच्चों के खेलने के लिए इंडोर स्टेडियम सहित मनोरंजन के कई चीजें मौजुद होगी। उन्होंने कहा कि पार्क के आगे समुचित जगह छोड़ी गयी है ताकि मकर सक्रांति तथा अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों में जगह कम न पड़े। आगे चलकर उनका लक्ष्य है कि सड़क किनारे झोपड़ी में रहने वालों या बेघरों को पक्का मकान उपलब्ध करायें तथा बस्तियों को सुव्यवस्थित करें। विगत दिनों मैरिन ड्राईव के किनारे के बस्तियों से लोगों को हटाया जा रहा था तब उन्होंने आंदोलन कर इसे रोकबाया और लोगों को बेघर होने से बचाया। उन्होंने बताया कि हमारे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी लोगों को आवास उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं। प्रधानमंत्री का सपना है कि 2022 तक सबों को आवास उपलबध कराना है।
कार्यक्रम का संचालन विधानसभा के संयोजक मुकुल मिश्रा ने तथा स्वागत भाषण सोनारी मंडल के अध्यक्ष चुन्नू भूमिज ने तथा धन्यवाद ज्ञापन वरिष्ठ भाजपा नेता बीरेन्द्र सिंह ने किया। इस दौरान उन्होने दस अन्य योजनाओ का शिलान्यास किया।
Comments are closed.