सरायकेला – जियाडा उपनिदेशक की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई पीसीसी की बैठक

117
AD POST

सरायकेला।

AD POST

आयडा में हुई आज जियाडा उपनिदेशक की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई पीसीसी बैठक में कुल 65 आवेदकों कोबुलाया गया।इसमे 32 आवेदक ऐसे थे जिन्होंने भूखंड के लिए सिंगल window के द्वारा आवेदन दिए थे। इसमे से चार आवेदक अनुपस्थित रहे। दो आवेदकों ने अपना आवेदन वापस ले लिया। तीन आवेदनों को कागजात की कमी के चलते खारिज कर दिया गया। तीन आवेदनों को निलंबित रखा गया। बाकी परियोजनाओं को मंजूरी दे दी गयी।
इसमे प्रमुखतः EMC के अंतर्गत पूना की कंपनी BSA Corporation लिमिटेड को 2 एकड़ की भूमि पर 17.50 करोड़ की परियोजना को मंजूरी दी गयी जो कि 786 लोगों को प्रत्यक्ष रूप से रोजगार देगी। ये कंपनी टाटा मोटर्स के लिए Electronic Control Unit का उत्पादन करेगी।
इसके अलावा आंतरिक 33 आवेदनों पर विचार किया गया जिसमे तीन आवदेक अनुपस्थित रहे। सभी को मंजूरी दे दी गयी।इसमे प्रमुखतः टाटा स्पंज लिमिटिड द्वारा दिए गए परियोजना को भी मंजूरी दी गयी। टाटा स्पंज ने उषा मार्टिन से जमीन लेकर उसपर बनने वाली परियोजना का आवेदन दिया था। इस परियोजना की कुल लागत 5400 करोड़ बताई गई है। इसमें 2000 लोगो को प्रत्यक्ष और 2400 लोगों को अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार मिलेगा।
जमीन हस्तांतरण की प्रकिया आयडा की सभी लंबित प्रक्रियाओं के बाद ही पूरी हो सकेगी।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More