गिरिडीह – ACB ने भु० अर्जन कार्यालय के अमीन को पॉच हजार घुस लेते ने पकड़ा

107
AD POST

गिरिडीह।
जिले के  भू-अर्जन कार्यालय में कार्यरत अनुबंध अमीन राकेश सिंह को शुक्रवार को धनबाद भष्ट्राचार निरोधक शाखा एसीबी की टीम ने रंगेहाथ घूस लेते दबोचा। धनबाद एसीबी के पदाधिकारियों ने सारी कार्रवाई को धनबाद की महिला दडांधिकारी द्वीपमाला के नेत्तृव में अंजाम दिया। तीन अलग-अलग वाहनों में मौजूद टीम में डीएसपी के अलावे एसीबी के एसआई केएन सिंह समेत कई पदाधिकारी व जवान शामिल थे। एसीबी ने घूसखोर अमीन राकेश सिंह को धनबाद के तोपचांची निवासी देवेन्द्रनाथ अग्रवाल से परिवहन कार्यालय के समीप एक चाय-पकौड़ी की दुकान में पांच हजार रंगेहाथ लेते दबोचा। इसके बाद एसीबी के पदाधिकारी शिकायतकर्ता और आरोपी अमीन को भू-अर्जन कार्यालय ले गए। जहां एसीबी के काफी डांट-फटकार के बाद आरोपी अमीन उन सारे दस्तावेज को एसीबी की टीम के समक्ष दिखाया। इस दौरान आरोपी अमीन ने कार्यालय में अपने सिडिकेंट के उन सदस्यों का भी नामों का खुलासा किया। जो इन फाइलों को निपटाने में अमीन का सहयोग करते है। हालांकि एसीबी की कार्रवाई के बाद अमीन के सिडिकेंट के सारे सदस्य फरार हो चुके थे। इधर डांट-फटकार के बाद यह बात सामने आई कि भूखंड स्वामी देवेन्द्रनाथ अग्रवाल के जमीन अधिग्रहण से जुड़े दस्तावेज अपने पास सिर्फ इसलिए दबाकर रखा था, कि भूखंड स्वामी अग्रवाल उसे उसके बताएं रकम नहीं दे रहा था।
लिहाजा, उन सारे दस्तावेजों को एसीबी की टीम ने देखा, जिसमें भूखंड स्वामी को उनके गिरिडीह के डुमरी प्रखंड स्थित शंकरडीह मौजा की जमीन अधिग्रहण का मुआवजा राशि करीब 1 करोड़ की राशि भी स्वीकृत थी। बस भूखंड स्वामी को मुआवजा से जुड़े राशि के लिए 8 अवार्ड दस्तावेज पास करने थे। लेकिन इसी 8 अवार्ड को पास करने के लिए आरोपी अमीन भूखंड स्वामी से कुल 48 हजार रुपये की डिमांड कर रहा था। लिहाजा, अमीन राकेश सिंह के डिमांड किए जाने की सूचना भुक्तभोगी भूखंड स्वामी अग्रवाल ने धनबाद एसीबी को दिया।
इसके बाद अमीन और भूखंड स्वामी के बीच रुपये लेनदेन की तिथि तय हुई। जिसमें पहले किस्त के रुप में 5 हजार देने का वादा किया गया। शेष राशि को अवार्ड पास होने के बाद दिया जाना था। तय समय के अनुसार शुक्रवार को भुक्तभोगी अग्रवाल रुपये लेकर पहले समाहरणालय स्थित भू-अर्जन कार्यालय पहुंचे, जहां अमीन राकेश सिंह ने भूखंड स्वामी को परिहवन विभाग कार्यालय के समीप चाय-पकौड़ी की दुकान पर पहुंचने को कहा। जहां दुकान में भारी भीड़ के बीच अमीन भुक्तभोगी से 5 हजार रुपये ले ही रहा था, कि एसीबी की टीम ने नगद के साथ अमीन को दबोचा। दुकान में हुई कार्रवाई के बाद अफरा-तफरी का माहौल बनता। इसे पहले आरोपी अमीन को एसीबी की टीम पहले कार्यालय ले गई। इसके बाद आरोपी अमीन को लिए टीम के पदाधिकारी उसके शहर के बक्सीडीह स्थित आवास पहुंचे। जहां अधिकारियों ने जांच के बाद दुबारा कार्यालय लेकर पहुंच गए। कार्यालय में फिर एक बार सारे दस्तावेजों की जांच होने के बाद टीम आरोपी अमीन को धनबाद लेकर चली गयी हैा

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More