जमशेदपुऱ।
बिष्टुपुर पुलिस ने रंगदारी मांगने के आरोप में बिहार के गया के डुमरिया थाना क्षेत्र के रहनेवाले मोहम्मद तरवेज खां सहित दो लोगो को गिरफ्तार किया है। उनके पास से रंगदारी मांगने के लिए उपयोग किया फोन सहित चार मोबाईल फोन बरामद किया गया है।
इस सबंध में एस एस पी अनुप बिरथरे ने बताया कि बिष्टुपुर थाना क्षेत्र के रहने वाले व्यावासायी गोविंद नागेलिया से फोन एवं एस एम एस के माध्यम से 25 लाख रुपया की मांग की गई थी।इस सबंध मे बीते 2 फऱवरी को बिष्टुपुर थाना में वादी के द्रारा अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था।उसके बाद सीसीआर (डीएसपी) के नेतृत्व में एक टीम गठन किया गया।गठित टीम के द्रारा प्रोफेशनल तरीके से काम करते हुए बिहार के गया के डुमरिया थाना क्षेत्र के रहनेवाले मोहम्मद तरवेज खां और मानगो के आजादनगर थाना क्षेत्र के रोड नबंर-17 के रहनेवाले एहसान खान उर्फ विक्की को गिरफ्तार किया गया।अपराधकर्मी मो तबरेज खान के घर की तलाशी लेने पर उसके घर से इस काण्ड में रंगदारी मांगने के लिए प्रयोग किया गया मोबाईल एवं सिमकार्ड बरामद किया गया है। इस पूरे साजिश का मुख्य षडयंत्रकारी एहसान खान उर्फ विक्की है जो इस काण्ड के वादी गोविद नागोलिया की पत्नी के यहां वुटिक में कारीगर काम करता था।इसी दोरान उसने अपने दोस्त तबरेज खान की मदद से गोविंद नागेलिया की पत्नी से परिवार के किसी सदस्य को जान से मारने की घमकी देकर 25 लाख रुपया की रंगदारी की मांग की थी। उन्होने कहा मोहम्मद तरबेज अपने को रंजन शुटर बताता था।
Comments are closed.