चाईबासा – सड़क सुरक्षा समिति की हुई बैठक ,लिए गए निर्णय

74

चाईबासा:- सड़क सुरक्षा समिति की बैठक मंगलवार को समाहरणालय सभाकक्ष में अपर उपायुक्त सह जिला परिवहन पदाधिकारी जयकिशोर प्रसाद की अध्यक्षता में हुई। बैठक में सड़क सुरक्षा समिति के सदस्यों द्वारा कहा गया कि झीकपानी हाटगम्हरिया एवं झिंकपानी मार्ग में चल रहे भारी ट्रक हाईवा एवं अन्य भारी वाहनों के चालकों की जांच होनी चाहिए। वहीं अपर उपायुक्त जिला परिवहन पदाधिकारी ने पुलिस विभाग को निर्देश देते हुए कहा कि झिंकपानी हाटगम्हरिया एवं जगन्नाथपुर मार्ग में नियमित रूप स भारी वाहन एवं दोपहिया वाहन चालकों की जांच कराएं ,साथ ही जो ड्रंक एंड ड्राइव करते हैं उनके लाइसेंस को निलंबित किया जाए। सदर अनुमंडल पदाधिकारी परितोष कुमार ठाकुर ने कहा कि झिंकपानी एवं हाटगम्हरिया मैं हाट बाजार के दिन मुख्य मार्ग की सड़कें संकरी हो जाती है ।ज्यादा भयावह स्थिति झिकपानी में प्रत्येक शनिवार को लगने वाले हाट बाजार की है ।हाट बाजार के दिन सड़क पर बाजार लग जाता है। एवं लोगों द्वारा मार्ग में ही वाहन पार्किंग की जाती है ,जिससे सड़क का पता नहीं चलता है। हाटगम्हरिया में भी एनएच पर अतिक्रमण होने से दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। उन्होंने बाजार मार्ग के चौड़ीकरण को लेकर 15 दिनों के भीतर सी.ओ. को पत्र भेजकर नक्शे के अनुरूप प्रक्रिया पूर्ण करने का निर्देश दिया। ताकि सड़क चौड़ीकरण की जा सके। इसके बाद उक्त दोनों बाजार मार्गो में क्रैश बैरियर एवं पेवर्स ब्लॉक लगाए जाएंगे ,ताकि फुटपाथ पर लोग चल सके।बैठक में एनएच के कार्यपालक अभियंता रामविलास साहू ने कहा कि हाटगम्हरिया – जैतगढ़ एवं चाईबासा-चक्रधरपुर (पुरे इन.एच. ई 75) की मरम्मत की जा चुकी है। वहीं। जैतगढ़ से कढ़ाईकेला एन.एच.मार्ग के एक्सीडेंटल प्रोन एरिया में आगामी माह में स्पीड ब्रेकर लगाया जाएगा। उन्होंने कहा कि भरभरिया मार्ग स्थित संक्रिण पुलिया का चौड़ीकरण किया जाएगा, साथ ही साईंनेस बोर्ड भी लगाया जायेगा। बैठक में मुख्य रूप से चक्रधरपुर के अनुमंडल पदाधिकारी प्रदीप प्रसाद ,डीएसपी हेडक्वार्टर अरविंद कुमार, शिक्षा विभाग के पदाधिकारी,सड़क सुरक्षा समिति के सदस्य अधिवक्ता राजाराम गुप्ता नितेश राठौर गिरिधारी पारीक परिवहन विभाग के प्रधान लिपिक अरुण सिंह, पीआईयू टीम के देवासीष साहू, कुबेर महतो आदि मौजूद थे।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More