जमशेदपुर।
मंगलवार को वायु सेना द्वारा पीओके में जैश ए मोहम्मद समेत अन्य आतंकी ठिकानों पर सर्जिकल स्ट्राइक से पूरे देश का जोश उफ़ान पर है। उन्होंने इसे पुलवामा हमले में शहीद जवानों को सच्ची श्रद्धांजलि बताया। कहा कि पाकिस्तान जो लगातार आतंकियों के विरुद्ध सबूतें माँग रहा था उन्हें भारतीय वायुसेना ने शौर्यता से हज़ारों किलों का साक्ष्य सौंपा और उनके यहाँ पनाह लिए आतंकियों को ठिकाने लगा दिया। भाजपा जिलाध्यक्ष ने कहा कि देश को अपने प्रधानमंत्री पर गर्व है और जनता आश्वस्त है कि देश की कमान सुरक्षित और मज़बूत हाथों में है। कहा कि इस बार की सर्जिकल स्ट्राइक की मारक क्षमता पिछली बार से कई गुणा अधिक थी।
सैनिक हमारे सब वीर हनुमान हैं : अंकित
पाकिस्तान संपोषित आतंकी ठिकानों पर भारतीय वायु सेना द्वारा सर्जिकल प्रहार पर ख़ुशी ज़ाहिर करते हुए भारतीय जनता पार्टी के जिला प्रवक्ता अंकित आनंद ने इसे नए भारत की उपलब्धि बताया। कहा कि हमारे सैनिक सभी रामभक्त हनुमान की भाँति वीर हैं। दुश्मन देश में घुसकर वायु सेना ने मोदी सरकार का विजिटिंग कार्ड प्रस्तुत कर पाकिस्तान संपोषित आतंकियों को कड़ा संदेश दिया है। पीएम मोदी के नेतृत्व वाली सरकार बिरयानी नहीं परोसती बल्कि बम का ज़वाब मिसाइलों से देना जानती है। इस कार्यवाई को उन्होंने शहीद जवानों के प्रति भारत सरकार की श्रद्धांजलि बताया।
Comments are closed.