सर्जिकल स्ट्राइक-2 की ख़ुशी में जमशेदपुर में दिवाली सा माहौल
जमशेदपुर।
पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में जैश ए मोहम्मद समेत अन्य आतंकी ट्रेनिंग सेंटरों पर भारतीय वायु सेना के अदम्य साहस और पराक्रम से लबरेज़ सर्जिकल स्ट्राइक से देश गौरवांवित है। जमशेदपुर में भी इस उपलब्धि को लोगों ने गर्मजोशी से स्वागत किया। लोगों ने इस सैन्य कार्यवाई को शहीद जवानों के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि बताया। इसके साथ ही अपने अंदाज में भारतीय सेना और केंद्र की मोदी सरकार के प्रति कृतज्ञता व्यक्त की गयी। टेल्को के खड़ंगाझार में भारतीय जनता पार्टी के जिला प्रवक्ता अंकित आनंद के घर के मुख्यद्वार पर उनके माता-पिता ने भारतीय सेना और अमर जवानों के सम्मान में दीप प्रज्ज्वलित कर उन्हें नमन किया। इसके अलावे आस-पड़ोस के लोगों ने भी घरों के बाहर दीप प्रज्वलित कर भारतीय सेना की ओजपूर्ण कार्यवाई का अभिनंदन किया। सभी ने इस सैन्य कार्यवाई को समय की माँग बताते हुए कहा कि अति का अंत होनी ही चाहिए। लोगों ने इस साहसिक कार्यवाई के लिए प्रधानमंत्री समेत भारतीय सेना के प्रति आभार जताया। मौके पर भाजपा नेता अनिल श्रीवास्तव समेत अन्य मौजूद रहें।
Comments are closed.