जमशेदपुर। भारतीय रेड क्रॉस सोसाईटी, पूर्वी सिंहभूम, राम मनोहर लोहिया नेत्रालय द्वारा चिमनलाल भालोटिया सेवा संस्थान, राजस्थान सेवा सदन तथा जिला ग्रामीण स्वास्थ्य समिति के सहयोग से आयोजित 542वां नेत्र शिविर के ऑपरेशन सत्र का आयोजन यहां बागबेड़ा थाना चौक स्थित राम मनोहर लोहिया नेत्रालय में नेत्र रोगियों के ऑपरेशन के साथ सम्पन्न हुआ, जाने माने नेत्र चिकित्सक डॉ. बी. पी. सिंह, डॉ. जे.एस. बेदी, डॉ. कुमार साकेत, डॉ. मलय द्विवेदि एवं सहयोगी चिकित्सीय टीम ने नेत्र रोगियों का ऑपरेशऩ एवं लेंस प्रत्यारोपण किया। रोटरी क्लब ऑफ जमशेदपुर स्टील सिटी की ओर से रोटेरियन स्मिता पारिख राज पारिख के संयोजन में नेत्र शिविर का आयोजन सम्पन्न हुआ। आज टिनप्लेट लेडिस वेल्फेयर एसोसियेशन द्वारा चयनित नेत्र रोगियों का ऑपरेशन भी नेत्र शिविर में सम्पन्न हुआ, जिनकी विदाई के वक्त कल एसोसियेशन के पदाधिकारी उपस्थित रहेंगे। उक्त जानकारी रेड क्रॉस सोसाईटी के मानद सचिव बिजय कुमार सिंह ने प्रदान किया।
Comments are closed.