जमशेदपुऱ।
टाटा-खड़गपुर रेलखंड में घालभूमगढ- कोकपाड़ा के बीच तकनीकी कार्यो को देखते हुए होनेवाले 23 और 24 फरवरी को ढाई घंटे का ट्रॉफिक कम पावर ब्लॉक लिया जाएगा।
इस कारण दक्षिण पूर्व रेलवे ने टाटा –चाकूलिया पैसेजर को रद्द कर दिया है। वही कई ट्रेन प्रभावित होगी। इसको लेकर दक्षिण पूर्व रेलवे के द्रारा अधिसूचना जारी कर दी गई है।
रद्द होने वाली ट्रेन
58032/58031 टाटा-चाकूलिया-टाटा पैसेजर 23.02.19 और 24.02.19.
58005/58006 खड़गपुर खुर्दा रोड –खड़गपुर पैसेजर 23 फऱवरी से 15 मार्च तक रद्द रहेगी।
68015 खड़गपुर –टाटानगर मेमू पैसेजर 24 फरवरी. 3 मार्च और 10 मार्च को रद्द रहेगी
68012 टाटानगर –ख़ड़गपुर मेमू पैसेजर 25 फऱवरी. 4 मार्च और11 मार्च को रद्द रहेगी
रिशिडयूल होनेवाली ट्रेन
68024 पुरुलिया-झारग्राम मेमू पैसेजर पुरुलिया से सुबह 9.50 के बजाय दोपहर 11.05 में प्रस्थान करेगी।
संक्षिप्त यात्रा समाप्त करनेवाली ट्रेन
.68003 हावड़ा-घाटशिला पैसेजर 23 और 24 फऱवरी को चाकूलिया में अपनी संक्षिप्त यात्रा समाप्त करेगी। चाकूलिया से ही वापस 68004 बनकर हावड़ा वापस लौट जाएगी।
Comments are closed.