जमशेदपुर।
चक्रधरपुर रेल डिवीजन के अन्तर्गत पौसेता- मनोहरपुर और जराईकेला- भालूलता में होने वाले लिमिटेड हाई सववे के काम को लेकर दक्षिण पूर्व रेलवे ने आज साढे छ घंटे का ट्रॉफिक कम पावर ब्लॉक लेने का निर्णय लिया है। इसको लेकर एस ई रेलवे के द्रारा अधिसूचना जारी कर दी गई है। इस कारण मुबई दुरतो , इस्पात एक्सप्रेस सहित कई ट्रेने प्रभावित होगी।
शॉर्ट टर्मिनेट होने वाली ट्रेनें
58112 इतवारी टाटा पैसेंजर 20 फरवरी को इतवारी से खुलने वाली 21 फरवरी को राउलकेला तक आएगी. यह ट्रेन राउरकेला और टाटा के बीच रद्द रहेगी.
58111 टाटानगर इतवारी पैसेंजर टाटानगर से नहीं खुलकर राउरकेला से ही इतवारी के लिए प्रस्थान करेगी. यह ट्रेन टाटानगर राउरकेला के बीच रद्द रहेगी.
री-शेड्यूल होने वाली ट्रेनें
122 62 हावड़ा-सीएसटीएम (मुंबई) दुरंतो एक्सप्रेस हावड़ा से सुबह 8:20 की जगह 9.40 में प्रस्थान करेगी.
12871 हावड़ा टिटलागढ़ इस्पात एक्सप्रेस हावड़ा से सुबह 6:55 की जगह 9:10 में टिटलागढ़ के लिए प्रस्थान करेगी.
डायवर्ट होने वाली ट्रेनें
- 18477 पुरी हरिद्वार उत्कल एक्सप्रेस 21 फरवरी को पुरी से खुलने वाली कटक, अगूल, झाड़सुगुड़ा रोड से विलासपुर होते हुए अपने गंतव्य की ओर जाएगी.
- यह ट्रेन 22 फरवरी को टाटानगर नहीं आएगी. यह ट्रेन जाजपुर क्योझर रोड और झाड़सुगुड़ा के बीच रद्द रहेगी.
Comments are closed.