जमशेदपुर। पश्चिम विधानसभा की एक बैठक बिष्टुपुर स्थित कार्यालय में संयोजक मुकुल मिश्रा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में विधानसभा के कोर कमिटी सदस्य, मंडल अध्यक्ष तथा महामंत्री उपस्थित थे। बैठक में प्रदेश नेतृत्व द्वारा तय किये गये आगामी कार्यक्रमों के आयोजन को लेकर विस्तृत चर्चा की गयी। इसमें तय किया गया कि दिनांक 24 फरवरी को आकाशवाणी पर प्रसारित होने वाले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की ‘मन की बात’ विधानसभा स्तर पर सामुहिक रूप से सुनने की व्यवस्था की जाएगी। साथ ही तय हुआ कि दिनांक 26 फरवरी को केन्द्र तथा राज्य सरकार के लाभार्थियों के घरों में दिप प्रज्ज्वलित किया जाएगा तथा दिनांक 2 मार्च को विधानसभा स्तर पर मोटर साईकिल रैली निकाली जाएगी।
इस अवसर पर अजय श्रीवास्तव, राकेश सिंह, ललन द्विवेदी, नीरू सिंह, गोपाल जायसवाल, दीपेन्द्र कुमार, अमरेन्द्र पासवान, राजेश साव, चुन्नु भूमिज, उमाशंकर सिंह, मनीष पाण्डेय, प्रवीण सिंह, बुद्वेश्वर कर्मकार आदि उपस्थित थे।
Comments are closed.