जमशेदपुर।
राज्य के बहुप्रतीक्षित एवं कथित ‘दलबदल’ मामले में सत्य की जीत हुई। उक्त बातें भारतीय जनता पार्टी के जमशेदपुर महानगर प्रवक्ता अंकित आनंद ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से जारी अपने बयान में कही। बुधवार को स्पीकर श्री दिनेश उराँव के न्यायालय ने पारित अपने आदेश में कथित दलबदल मामले में छह विधायकों को आरोप मुक्त कर दिया। अंकित आनंद ने कहा कि सत्य परेशान हो सकता है लेकिन पराजय सदा झूठ की ही होती है। छह विधायकों द्वारा पार्टी विलय करने की बात पर मुहर लग गयी है। भाजपा जमशेदपुर महानगर जिला प्रवक्ता अंकित आनंद ने इस फ़ैसले का स्वागत करते हुए मंत्री अमर कुमार बाउरी, रणधीर सिंह समेत विधायक नवीन जायसवाल, जानकी यादव, गणेश गंझू और आलोक चौरसिया को बधाई प्रेषित किया। कहा कि राज्य को भ्रष्टाचार के कलंक से निकल विकास की पटरी पर तेज़ दौड़ाने के लिए सभी छह विधायकों का निश्चय अभिनंदन योग्य है। वर्तमान भाजपा शासन भ्रष्टाचार मुक्त और निष्कलंक है। अंकित ने विपक्ष पर पलटवार करते हुए फ़ैसले पर ख़ुशी ज़ाहिर करते हुए कहा कि अब तो यह स्पष्ट है, जो साथ नहीं वो भ्रष्ट है। न्यायालय के फ़ैलसे ने विपक्ष को आईना दिखाया है। अब यह स्पष्ट हो गया कि उक्त सभी विधायकों का विलय होना अवैध नहीं था।
Comments are closed.