संवाददाता.जमशेदपुर, 29सितबंर
जमशेदपुर के उपायुक्त कार्यलय के सभागार में कोल्हान प्रमंडल के वन पदाधिकारीयो की बैठक संपन हुई ।इस दौरान विडीयो क्रॉन्फेंसिंग के जरिए मुख्य वन संरक्षक ने कोल्हान में हाथियो के संरक्षण के बारे दिशा निर्देश भी दिया गया ।
बैठक अघ्यक्षता कोल्हान के मुख्य संरक्षक सत्यजीत सिंह कर रहे थे । विडीयो क्रान्फेसिंग के जरिए मुख्य वन संरक्षक बी सी घान ने कोल्हान के सभी वन पदाधिकारीयो से हाथियो के बारे जानकारी ली उन्होने कहा कि अभी के समय हाथी को न छेङा जाए क्योकि वे अभी काफी तनाव में है ।इस कारण वे काफी गुस्से में है और जिस वजह से हाथियो के द्वारा जान माल और फसल के नुकसान पहुँचाया जा रहा हैं। हाथियो के सुरक्षित स्थान में ले जाया जाए ।ताकि जान माल का नुकसान कम हो।इसके अलावे में पुरे कोल्हान मे हाथियो की जनसंख्या कितनी है उसकी भी जानकारी ली गई। इस दौरान कई दिशा निर्देश भी डीएफ ओ को दिया गया।
इस दौरान कोल्हान के डीएफ ओ मौजुद थे।
Comments are closed.