जमशेदपुर-
बारीडीह गोलचक्कर से 30वां सड़क सुरक्षा सप्ताह- 2019 के तहत जिला प्रशासन की तरफ से “रन फोर रोड सेफ्टी का आयोजन किया गया। इस मौके पर बारीडीह गोलचक्कर से टीनप्लेट चौक तक स्कूली बच्चों ने रैली निकालकर लोगों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक किया।
आरक्षी अधीक्षक ग्रामीण श्री सुभाष चंद्र जाट ने हरी झंडी दिखाकर स्कूली बच्चों की रैली को बारीडीह गोलचक्कर से रवाना किया। आरक्षी अधीक्षक ग्रामीण श्री सुभाष चंद्र जाट ने कहा कि मोटर साइकिल चलाने वालों के लिए हेलमेट पहनना और कार चालकों के लिए सीट बेल्ट ड्राइविंग के समय बहुत जरूरी है। इसका ध्यान सभी को रखना चाहिए। रोड सुरक्षा को लेकर कानून के साथ-साथ आम नागरिक को अपनी सुरक्षा के प्रति जागरूक होना भी बहुत जरूरी है।
आरक्षी उपाधीक्षक, यातायात ने कहा कि यातायात नियमों का पालन पुलिस के डर से बचने के लिए नहीं बल्कि लोगों को खुद की सुरक्षा को देखते हुए यातायात नियमों का पालन करना चाहिए। इस अवसर पर जिला भूमि सुधार उप-समाहर्ता सुश्री यश्मिता सिंह, जिला खेल पदाधिकारी अनिता केरकेट्टा, जमशेदपुर अक्षेश के विशेष पदाधिकारी श्री कृष्णा कुमार, जुस्को के प्रतिनिधि, विभिन्न संस्थाओं के लोग और बड़ी संख्या में युवा शामिल हुए।
Comments are closed.