जमशेदपुर।
मुख्यमंत्री रघुवर दास आगामी 12 फरवरी को अपराह्न में जिले में विभिन्न मदों के तहत स्वीकृत सैकड़ों योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे। ग्राम सेतु योजना, जिला परिषद, विशेष केंद्रीय सहायता, विधायक निधि, डीएमएफटी इत्यादि मदर के तहत बनने वाली के तहत स्वीकृत योजनाएं का शिलान्यास और लोकार्पण मुख्यमंत्री करेंगे।
सिदगोड़ा सूर्य मंदिर के समीप सिदगोड़ा पावर स्टेशन का स्थलीय निरीक्षण आज उपायुक्त, वरीय आरक्षी अधीक्षक, उप विकास आयुक्त सहित अन्य पदाधिकारियों ने किया। उपायुक्त ने कार्यक्रम स्थल पर पंडाल, मंच, सात सज्जा, पब्लिक एड्रेस सिस्टम, ब्रांडिंग सहित अन्य मूलभूत सुविधाओं की तैयारियों हेतु दिशा निर्देश संबंधित पदाधिकारियों को प्रदान किए।
Comments are closed.