रांची।झारखंड में फिर से एक बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पधारने वाले हैं।17 फरवरी को पीएम नरेंद्र मोदी का संभावित दौरा हजारीबाग में होगा। इस दिन पीएम नरेंद्र मोदी पलामू , हजारीबाग,दुमका में बन कर तैयार मेडिकल कॉलेज का उद्घाटन करेंगे।करीब 3 हजार करोड़ रूपए की योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन पीएम के हाथों होने की संभावना है। झारखंड की धरती पर एक बार फिर पीएम नरेंद्र मोदी का आगमन हो रहा है।17 फरवरी को हजारीबाग के गांधी मैदान में पीएम नरेंद्र मोदी करीब 3 हजार करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे।इसमें पलामू, हजारीबाग और दुमका में बनकर तैयार मेडिकल कॉलेज मुख्य रूप से शामिल हैं।पीएम नरेंद्र मोदी मेडिकल कॉलेज उद्घाटन के साथ मेडिकल अस्पताल की आधारशिला भी रखेंगे।इस खास मौके पर पेयजल से लेकर दूसरे महत्व योजनाओं का शुभारंभ होने की संभावना है। हजारीबाग में संभावित पीएम नरेंद्र मोदी की दौरे लेकर बीजेपी ने भी तैयारी शुरु कर दिया है। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए रणनीति तैयार कर ली है। हजारीबाग में आयोजित इस कार्यक्रम में गिरिडीह,रामगढ़,बोकारो धनबाद चतरा और रांची के बीजेपी कार्यकर्ता विशेष रूप से शामिल होंगे।बीजेपी पीएम नरेंद्र मोदी के इस कार्यक्रम के बहाने चुनावी शंखनाद भी करेगी। झारखंड जैसे प्रदेश के लिए मेडिकल कॉलेज का पहले शिलान्यास और फिर उसका उद्घाटन बेहद सुखद क्षण है। पीएम नरेंद्र मोदी अपने इस दौरे से झारंडवासियों का दिल जीतना भी चाहेंगे और अगर वो कामयाब रहे तो चुनावी जीत का रास्ता भी यही से निकलेगा।।
Comments are closed.