जमशेदपुर ।पक्षिम बंगाल मे इनदिनो चुनाव का माहौल बना हुआ है और इस चुनाव के दौरान भाजपा के प्रति बंगाल सरकार एव बंगाल प्रसाशन ने भारतीय जनता पार्टी को चुनावी सभा रेली या भाजपा द्वारा अन्य कार्यक्रम किए जाने पर बंगाल सरकार एवं प्रसाशन ने भजपाई के विरोध मे इमरजेन्सी लगा दी है इस दौरान आज भी ऐसा ही कुछ हुआ की झारखण्ड के भाजपा के कदवार नेता पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा को भी पक्षिम बंगाल के बाकुडा के बिष्णुपुर मे एक सभा को सम्बोधित करना था और पार्टी के कार्यक्रम के दौरान पार्टी के अन्य कार्यक्रम मे भी उन्हे भाग लेने के लिए बंगाल पहुचना था जब वह जमशेदपुर से बगाल के बीच झारखण्ड बोडर के समीप पहुचे ही थे की उन्हे रास्ते मे ही रोक कर उन्हे वापस झारखण्ड जाने के लीए रोक दिया गया और इतना ही नही उन्हे भाजपा द्वारा जो सभा की अनुमती दी गयी थी सभा को स्थल भी पहुचने नही दिया गया और उन्हे वापस झारखण्ड भेज दिया गया इस दौरान अर्जुन मुंडा ने जमशेदपुर पहुच कर पत्रकार वार्ता की और उन्होने कहा कि बंगाल मे सरकार नाम की कोइ चीज ही नही बल्कि वहा लोकतंत्र की हत्या हो रही है ।अर्जुन मुंडा ने कहा की पार्टी द्वारा भारतीय जनता पार्टी पक्षिम बंगाल युनिट द्वारा रष्टीय कार्यक्रम के तहत बिष्णुपुर मे मेरा कार्यक्रम होना था जिसमे जो शक्ति केंद्र हमारे उस शक्ति केंद्र के कार्यकर्ताओ को सम्बोधित करना था और एक आमसभा करना था रेली भी आयोजित थी पर मुझे बड़ा आश्चर्य हुआ जब मे यहा से निकला और लोगो ने मुझे सूचना दिया बंगाल के सीमा झारखण्ड के सीमा से वापस लौट आया क्योकी बंगाल सरकार या बंगाल प्रशासन किसी सभा रेली का भाजपा को अनुमती नही दे रही है तमाम कोशिश के बावजूद किसी भी प्रकार की सभा रैली ना हो जिसको लेकर बंगाल सरकार एवं प्रशासन सारी शक्तियां लगा चुकी है अर्जुन मुंडा ने कहा कि पूर्ण रूप से लोकतंत्र बंगाल में खत्म हो चुका है लोकतंत्र का घर उल्लंघन हो रहा है ममता सरकार एक तरीके से ऐसा इमरजेंसी लागू कर के रखा है जिससे लोकतांत्रिक मूल्य की हत्या हो रही है मुझे ऐसा लगता है की अब यह समय आ गया है सारे ऐसे लोकतांत्रिक मूल्यों की देखने वाला कोई सक्रिय होना चाहिए संवैधानिक संस्थाओं को सकारात्मक होना चाहिए और इसे देखना चाहिए किस प्रकार बंगाल के अंदर जो गतिविधियां चल रही है मैं समझता हूं कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है इस देश के लोकतंत्र के लिए पश्चिम बंगाल इस तरह की घटना घट रही है स्वाभाविक रूप से मांग करता हूं जिस तरह का हथकंडा अपनाया जा रहा है जनता वहां की उत्तेजित है जनता उन्हें मुंहतोड़ जवाब देगी वर्धमान कटिंग से लौटकर लौटकर इस रास्ते से बाय रोड जा रहा था अर्जुन मुंडा ने कहा कि पहले कार्यक्रम कोलकाता से था बाद में इसी रास्ते से सड़क मार्ग होते हुए जाने का कार्यक्रम बना पर अनुमति नहीं है अब लोकतंत्र में राजनीतिक दल अपनी बातों को रखने के लिए जो सबसे बड़ा प्लेटफॉर्म है जनता के बीच मैं अपने कार्यक्रम के माध्यम से सभा को संबोधित करने वाली सभा लोकतंत्र दे ही नहीं अर्जुन मुंडा ने कहा की हर धर्म मीता की राजनीतिक हो रही है इसे ममता सरकार की बलजोरी ताकत का उपयोग करके बंगाल में सरकार चला रही है जोकि बंगाल में सरकार नाम की कोई चीज ही नहीं बल्कि गुंडागर्दी चल रही है इस दौरान अर्जुन मुंडा ने कहा कि स्वाभाविक रूप से इसकी रिपोर्ट केंद्र सरकार को सौंपा जाएगा केंद्र का कार्यक्रम था देशभर में सभी ऐसे कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारी दी गई है पार्टी के द्वारा जिसका निर्वाह करना है इस दौरान अर्जुन मुंडा ने कहा कि पड़ोस के राज्य उड़ीसा में भी मुझे कार्यक्रम को संबोधित करना है इस दौरान चित्रकूट जाना है महाराष्ट्र में भी सभा को संबोधित करना है देश भर के कई हिस्सों में कहीं भी इस तरह का वातावरण नहीं है जो आज पश्चिम बंगाल में है
Comments are closed.