जमशेदपुर –नुक्कड़ नाटक के माध्यम से वाहनों को चोरी से बचाने के लिए दिया संदेश

172
घर सुरक्षित वापस आने के लिए हेलमेट पहनें – यातायात डीएसपी
वर्ष 2018 में जमशेदपुर में 283 सड़क दुर्घटना हुई, जिसमें 140 की मौत-डीटीओ
जमशेदपुर। अपने दो पहिया वाहनों को चोरी से बचाने के लिए पार्किग में वाहन खड़ा करें और चैन लाॅक या फिर स्टैंड लाॅक अवश्य लगाने के लिए जागरूकता अभियान का शुभारंभ सोमवार को दोपहर साढ़े 3 बजे साकची स्टेट माइल रोड़ भोला महाराज होटल के पीछे नुक्कड़ नाटक एवं जागरूकता अभियान संदेश का पोस्टर लाॅच कर किया गया।
 यातायात डीएसपी शिवेन्द्र और डीटीओ दिनेश रंजन ने संयुक्त रूप से जागरूकता अभियान संदेश का बैनर लांच किया।
मौके पर यातायात डीएसपी शिवेन्द्र ने कहा कि यातायात नियमों का पालन करें। गाड़ी हमेशा पार्किग जोन में ही खड़ा करें। पुलिस से डरने के लिए नहीं घर सुरक्षित वापस आने के लिए हेलमेट पहनें। पप्पू सरदार की पहल की प्रशंसा करते हुए यातायात डीएसपी ने आगे कहा कि आज से 10 फरवरी तक सड़क सुरक्षा सप्ताह का आयोजन जिले में किया जा रहा हैं। अपने वाहन की रक्षा के लिए आम जनता को भी जागरूक होने की जरूरत हैं।
डीटीओ दिनेश रंजन ने कहा कि अपने और अपने परिवार के लिए सड़क सुरक्षा बहुत महत्व रखता हैं। जमशेदपुर शहर में हर साल सड़क दुर्घटना में 100 से अघिक लोग मर रहे हैं। वर्ष 2018 में सरकारी आकड़ों के अनुसार 283 सड़क दुर्घटना हुई, जिसमें 140 लोगों की मौत हुई। डीटीओ ने आगे कहा कि सड़क दुर्घटनाओं को लेकर सुप्रीम कोर्ट भी चिंतित हैं। डीटीओ दिनेश रंजन ने भी पप्पू सरदार की प्रश्ंासा करते हुए कहा कि अपने शहर को दुर्घटना रहित बनाने के लिए सबको जागरूक होने की जरूरत हैं। जनता के सहयोग के बिना कोई भी अभियान सफल नहीं होगा।
नुक्कड़ नाटक का आयोजन सिने तारिका माधुरी दीक्षित के प्रशंसक एवं जेएनएसी के ब्रांड एंबेसडर पप्पू सरदार के नेतृत्व में किया गया, जिसमें तीन पुलिसकर्मी क्रमशः आनन्द महतो, बाल गोविंद मुण्डारी, विनय कृष्ण हेम्ब्रम भी शामिल थे। मौके पर पप्पू सरदार ने बताया कि 200 पोस्टर एवं बैनर बनवाया गया हैं जो शहर के प्रमुख स्थानों में एसएसपी अनुप बिरथरे के आदेश पर सोमवार से ही लगा दिया गया हैं। मालूम हो कि शहर में वाहन चोरी की वारदातों पर अंकुश लगाने के लिए एसएसपी अनुप बिरथरे की सलाह पर शहर के सभी 19 थाना क्षेत्र में यह जागरूकता अभियान चलेगा।
6 Attachments

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More