चक्रधरपुर।
देश के प्रभारी वित्त मंत्री पीयूष गोयल द्वारा पेश बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए प्रदेश भाजपा अध्यक्ष व सांसद लक्ष्मण गिलुआ ने कहा कि आजाद भारत मे पहली बार पेश हुआ है ऐतिहासिक बजट। उन्होंने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी एवम प्रभारी वित्त मंत्री पीयूष गोयल जी को झारखण्ड प्रदेश की जनता की और से धन्यवाद दिए है ।
प्रदेश भाजपा अध्य्क्ष श्री गिलुआ ने कहा कि इस बजट से किसान ,मजदूर मध्यमवर्गीय व बड़े व्यापारी ,महिलाएं समेत सभी वर्ग के लोगो को इस बजट का लाभ मिलेगा।उन्होंने कहा कि ये बजट एक प्रकार से सबका साथ सबका विकास का बजट है।
प्रदेश भाजपा अध्यक्ष श्री गिलुआ ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में वित्त मंत्री ने विकास की रणनीति को बजट के माध्यम से धरातल पर उतारने का प्रयास किया है. ।देश के गरीब, मजदूर, नौजवान, महिलाएं, किसान एवं ग्रामीण विकास बजट का मुख्य फोकस रहा है. प्रदेश भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि बजट 2019-20 स्वतंत्रता सेनानियों के सपनों का बजट है. यह बजट गांव गरीब किसान नौजवान महिला सहित सभी वर्गों के लिए संतुलित एवं समर्पित बजट है.प्रदेश भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि कृषि एवं पशुपालन देश की अर्थव्यवस्था की रीढ़ है. गोवंश को लेकर बजट में बड़ा ऐलान किया गया है. केंद्र सरकार ने इस बजट में देश में राष्ट्रीय कामधेनु योजना शुरू किए जाने की घोषणा की है. गौ माता के रक्षा के लिए सरकार पीछे नहीं हटेगी. पशुपालन और मत्स्य पालन के लिए कर्ज में 2 फीसदी की ब्याज छूट की घोषणा की गई है. बजट में इन योजनाओं का प्रावधान करने से ग्रामीण भारत और मजबूत होगा.
Comments are closed.