जमशेदपुर।
टेल्को स्थित शिक्षा निकेतन स्कूल का विवाद थम नहीं रही है। लगातार तीसरे दिन टाटा मोटर्स कंपनी के सुरक्षा विभाग द्वारा स्कूल की पड़ताल ज़ारी है। इस आशय में गुरुवार देर शाम शिक्षा सत्याग्रह के नेता अंकित आनंद ने बयान ज़ारी कर कंपनी को जाँच प्रक्रिया में तेज़ी लाने को कहा। इस संदर्भ में कहा कि अगले चौबीस घँटों में यदि शिक्षा निकेतन स्कूल के सचिव का निलंबन नहीं हुआ तो शिक्षा सत्याग्रह आंदोलन पर विचार करेगी। सत्याग्रह इस मामले में गंभीर है। कहा कि कंपनी स्पष्ट करे कि क्या शिक्षा निकेतन स्कूल में फर्ज़ीवाड़ा करने वालों पर कार्यवाई होगी अथवा सुरक्षा विभाग महज़ औपचारिकता निभा रही है। अंकित आनंद ने स्कूल प्रबन्धन के सचिव पर विद्यालय परिसर में बिल्डिंग निर्माण में भी अनियमितता और नजदीकियों को लाभ देने का आरोप लगाया। कहा कि स्कूल में व्याप्त भ्रष्टाचार में सचिव राजीव रंजन विशेष रूप से लिप्त हैं। शिक्षा सत्याग्रह की ओर से ज़ारी बयान में कहा गया कि दोषियों पर जल्द कार्यवाई नहीं कि गयी तो सत्याग्रह आंदोलन प्रारंभ किया जाए
Comments are closed.