जमशेदपुर।
मुख्यमंत्री श्री रघुवर दास का आगामी शनिवार, 2 फरवरी को राखा कॉपर प्रोजेक्ट कार्यालय परिसर मैदान राखा में आगमन निर्धारित है।
मुख्यमंत्री अपराह्न 2:30 बजे मुसाबनी प्रखंड अंतर्गत हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड / इंडियन कॉपर कॉम्प्लेक्स के राखा कंसंट्रेटर संयंत्र, चापड़ी ताम्र खदान एवं राखा ताम्र खदान का पुनरारंभ हेतु राखा कॉपर प्रोजेक्ट कार्यालय परिसर मैदान रखा में भूमि पूजन करेंगे।
कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु जिले के विभिन्न पदाधिकारियों को उपायुक्त द्वारा जिम्मेवारी तय की गई। संपूर्ण कार्यक्रम के वरीय प्रभार में उप विकास आयुक्त, पूर्वी सिंहभूम रहेंगे एवं तैयारियों का अनुसरण करेंगे। निदेशक एनईपी, अपर जिला दंडाधिकारी, विधि व्यवस्था, अपर उपायुक्त, कार्यपालक अभियंता भवन प्रमंडल जमशेदपुर, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारी मुसाबनी, तथा महाप्रबंधक एचसीएल को कार्यक्रम हेतु विस्तृत दिशा-निर्देश दिए गए हैं
Comments are closed.