जमशेदपुर।
मुसाबनी प्रखण्ड सभागार में प्रखण्ड विकास पदाधिकारी संतोष गुप्ता की अध्यक्षता में चुनाव के दौरान इलेक्ट्राॅनिक वोटिग मशीन (ईवीएम) एवं वोटर वेरिफाइड पेपर आॅडिट ट्रायल (वीवीपीएटी) मशीन का उपयोग करने का प्रशिक्षण सभी पंचायत, सभी रोजगार सेवक एवं अचंल व प्रखण्ड के पदाधिकारी एवं कर्मचारी को दिया गया।
मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी सह अंचल अधिकारी श्री संतोष गुप्ता ने कहा कि इस बारे के लोकसभा के चुनाव में इलेक्ट्राॅनिक वोटिग मशीन (ईवीएम) एवं वोटर वेरिफाइड पेपर आॅडिट ट्रायल (वीवीपीएटी) मशीन का उपयोग होना है। सभी पंचायत सचिव को निदेश दिया गया कि पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था के साथ अपने-अपने पंचायत में प्रदर्शन करेगें और जानकारी उपलब्ध करायेंगे।
बैठक में महिला प्रसार पदाधिकारी श्रीमति सावित्री हाॅसदा, प्रधान सहायक श्री हरप्रसाद सीट, लिपिक प्रकाश पुरान, पी.एम.जी. प्रखण्ड समन्वयक श्री रजत महापात्र, जेई में अफरोज आलम, श्री शीलत महापात्र, पंचायत सचिवों में श्री नव कुमार राय, श्री भाष्कर महतो, शिव शंकर पाल, श्री गुणाधर कुईला, श्री सनातन मार्डी श्री दिलीप गिरी, श्री दीपक कुमार बेरा,, श्री रामदास सोरेन, श्री तारा चन्द्र हांसदा, रोजगार सेवक, कम्प्यूटर आॅपरेटर, जेएसएलपीएस समेत अचंल और प्रखण्ड के पदाधिकारी और कर्मचारी उपस्थित थे।
Comments are closed.