सरायकेला।
पुलिस ने छोटा गम्हरिया एनकेएस मैदान के पास बने गड्ढे से एक शव का शव बरामद किया है। शव की पहचान बुधु सरदार (55 वर्ष ) के रूप में हुई है। मृतक की पुत्री मंगली सरदार ने बताया कि उसके पिता मानसिक रूप से विक्षिप्त थे। सोमवार की सुबह वह घर से निकला था। काफी खोजबीन करने के बावजूद उसका कोई पता नहीं चल पाया। मंगलवार दोपहर किसी व्यक्ति का शव गांव के बाहर गड्ढे में पड़े होने की सूचना पर वह वहाँ गई तो पिता का शव गड्ढ़े में पड़ा मिला। मंगली ने बताया कि संभवतः इधर-उधर भटकने के कारण रात में ठंड लगने से उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए एमजीएम अस्पताल भेज दिया है।
Comments are closed.