जमशेदपुर।
टाटानगर- आदित्यपुर रेल खंड में जुगसलाई फाटक के समीप बुधवार की सुबह ट्रेन से गिरजाने के कारण सीआरपीएफ जवान की मौत हो गई.। मृतक जवान की पहचान जम्मू-काश्मीर के आर एस पूरा के छोहला के रहने वाले मोहिन्द्रा कुमार के रुप में की गई। वह पश्चिम बंगाल के झारग्राम के सालबानी की सीआरपीएफ बटालियन 232 में ए एस आई के रुप में पदास्थापित थे। वह अर्जित अवकाश के 30दिन की छुट्टी पर थे। छुट्टी खत्म होने के बाद वह अपने घर से वापस डयूटी पर लौट रहा था।टाटानगर स्टेशन के समीप हादसा के शिकार हो गया। वही पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एम जीएम अस्पताल भेज दिया है। वही घटना की सुचना मृतक के परिजनो को दे दी गई है।।
Comments are closed.